Uncategorized
गंगा दशहरा स्नान आज, हरकी पैड़ी में उमड़ी श्रृद्धालुओं की भीड़
आज गंगा दशहरा स्नान है। गंगा दशहरा में अलग-अलग घाटों पर शनिवार रात से ही श्रृद्धालुओं ने स्नान करना शुरू कर दिया था। जबकि काफी बड़ी संख्या में श्रृद्धालुओं का लगातार आना जारी है।
घाटों, सड़कों, गलियों सभी जगह श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ है। वीकेंड, छुट्टियां एवं चारधाम यात्रा के कारण धर्मनगरी में पहले से ही काफी बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।
रविवार सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का मां गंगा के पवित्र घाटों में आस्था की डुबकी लगाने का सिलसिला जारी है। हजारों श्रद्धालु की भीड़ सुबह से ही हरकी पैड़ी पर जुटने लगे थी। श्रद्धालु गंगा स्नान व दान कर पुण्य कमा रहे हैं।
वहीं हरकी पैड़ी पर इतनी भीड़ उमड़ी कि पैर रखने तक की जगह नहीं है। हरिद्वार की मुख्य सड़कें भी पूरी तरह से पैक है। हरिद्वार बस स्टेशन से शांति कुंज तक आने में चौपहिया वाहन को आने में डेढ़ घंटे तक का समय लग गया।
वीकेंड के साथ ही स्नान पर्व एक साथ होने से हरिद्वार पुलिस के लिए भी चुनौती है। ऐसे में स्नान पर्व पड़ने से अत्यधिक भीड़ आने की संभावना है। जिससे हरिद्वार पुलिस के लिए यातायात व्यवस्था बनाना एक बड़ी चुनौती है।