Connect with us

Uncategorized

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती आज, सीएस रतूड़ी ने दी श्रद्धांजलि

मीनाक्षी

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज महात्मा गांधी की जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर सचिवालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर स्मरण किया। इस अवसर पर भातखण्डे संगीत महाविद्यालय द्वारा गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन का समवेत गायन किया गया।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि प्रतिवर्ष आज के दिन हम दो महान नेताओं गांधी जी और शास्त्री जी को याद करते हैं। राष्ट्रपिता गांधी जी के प्रिय भजन वैष्णव जन में एक सम्पूर्ण दर्शन समाहित है, जिससे हमें जीवन के बहुत से मानवीय मूल्यों को बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है। महात्मा गांधी के विचार और सिद्धांत आज भी हमारे लिए प्रासंगिक हैं।

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकारी सेवकों द्वारा जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्व का पालन पूरी मानवीयता और संवेदनशीलता से किया जाना ही उनके द्वारा गांधी जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर सचिवालय के सभी अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  शराब माफियाओं पर शिकंजा, कच्ची शराब की भट्टी और 300 लीटर लहन की नष्ट

More in Uncategorized

Trending News