Connect with us

Uncategorized

कपड़ा व्यापारी के साथ 43.74 लाख की साइबर ठगी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

मीनाक्षी

रुद्रपुर। रुद्रपुर के एक कपड़ा व्यापारी के साथ अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के नाम पर 43.74 लाख की साइबर ठगी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर पंतनगर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पंजाबी मार्केट वार्ड नंबर 11 रुद्रपुर निवासी राजीव साहनी पुत्र दीनानाथ साहनी ने पंतनगर साइबर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह कपड़ा व्यापारी हैं। नवंबर माह में फेसबुक से उनको एक अज्ञात व्यक्ति ने संपर्क किया। उसकी प्रोफाइल में कथित अन्या शर्मा का नाम था। उसने अंतरराष्ट्रीय शेयर बाजार में ट्रेडिंग के जरिए करोड़ों रुपये कमाने का लालच देकर उनको टेलीग्राम ऐप से बात करने के लिए कहा। इस दौरान उसने कहा कि दिल्ली स्थित एंजो कैपिटल नाम की कंपनी भारत में सभी व्यापार का प्रबंधन करती है। इसमें निवेश करने से उसे करोड़ों का मुनाफा हुआ था। इस पर विश्वास करके उन्होंने टेलीग्राम पर साझा किए गए लिंक के जरिए निवेश करना शुरू कर दिया। 6 से 27 नवंबर तक उन्होंने 43,74,630 रुपये ट्रांसफर किए। इस दौरान उनको मुनाफादिखाया जा रहा था। इसके बाद जब उन्होंने रकम वापस करने की मांग की तो उनको और रकम जमा नहीं करने पर जमा की गई रकम को भी जब्त करने की धमकी दी गई। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पंतनगर साइबर थाना प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित ने जिस लिंक पर रकम ट्रांसफर की है, साइबर पुलिस उसकी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी के इन इलाकों में सुबह से रहेगी बिजली गुल

More in Uncategorized

Trending News