उत्तराखण्ड
साइबर वॉरियर मोहम्मद कैफ नें इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को किया जागरूक, साइबर क्राइम से बचने के लिए दिए महत्वपूर्ण टिप्स
टनकपुर – साइबर वॉरियर मोहम्मद कैफ के द्वारा विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया। इनके द्वारा अब तक स्कूलों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 100 से अधिक लोगों को अब तक जागरूक किया जा चुका है। सोमवार को विष्णुपुरी कॉलोनी स्थित विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में साइबर वॉरियर मोहम्मद कैफ ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के डिजिटल अपराधों से बचने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। और समाज के लोगों में जागरूकता लाने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि बच्चों को सतर्क रहने की जरूरत है। उनके मां-बाप को भी बच्चों पर नजर रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मोबाइल के जरिए तमाम तरह के साइबर अपराध हो रहे हैं। भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर साइबर अपराधी बैंक खाते से रुपये निकाल लेते हैं। इसके अलावा बच्चे कई बार अपना फोटो मोबाइल में अपलोड कर देते हैं। साइबर अपराधी उसका गलत उपयोग कर ब्लैकमेलिंग तक करते हैं। साइबर वॉरियर मोहम्मद कैफ ने बच्चों से इस प्रकार के साइबर फ्रॉड मामलों से बचने की अपील की है।