Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

ज्योतिष

दैनिक राशिफल व पंचाग

ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत् 2079 श्री शाके 1944 यह वर्षे नल नाम संवतसर रवि उत्तरायण बशंत ऋतु चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि बुधवार रोहिणी नक्षत्र चंद्रमा वृषभ राशि में स्थित रहेंगे आनन्दादि योग मध्ये शुभ नाम योग चैत्र मास दिन 24 गते राहुकाल दिन 12.00 बजे से दिन 1.30 तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।

मेष राशि दिन अनुकूल है विशेष रूप से आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी स्वजनों से सहयोग मिलेगा पदोन्नति संभव है।

वृषभ राशि दिन अनुकूल है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी व्यापार पक्ष में विशेष लाभ रहेगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है।

मिथुन राशि दिन सामान्य फलकारक है दौड़ भाग बनी रहे मन अशांत रहेगा वाहन संचालन में सावधानी बरतें देर सायं बाद कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा।

कर्क राशि दिन अनुकूल है विशेष लाभ रहेगा सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी निभायेंगे पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी आय के नये स्रोत बनेंगे।

सिंह राशि दिन विभिन्न क्षेत्रों में सफलता कारक है स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा धन लाभ होगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी।

कन्या राशि आज आप कोई महत्वपूर्ण कार्य शुरू कर सकते हैं वाहन जुड़ सकता है पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी।

तुला राशि दिन मिश्रित फल सूचक है मेहनत के अनुसार फल नहीं मिल पाएगा आर्थिक स्थिति भी मध्यम रहेगी अनावश्यक यात्रा न करें।

वृश्चिक राशि दिन अनुकूल है विशेष लाभ रहेगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है संतान वर्ग में सुख मिलेगा स्वजनों से सहयोग मिलेगा।

धनु राशि हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा आकस्मिक धन लाभ होगा पारिवारिक जीवन में हर्षोल्लास का वातावरण रहेगा

मकर राशि दिन अनुकूल है भूमि भवन वाहन सम्बन्धी लाभ रहेगा आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी।

कुंभ राशि दिन सामान्य ही है संघर्ष अधिक रहेगा अनावश्यक यात्रा न करें वाहन संचालन में सावधानी बरतें।

मीन राशि आज आप खूब सामाजिक यश प्रतिष्ठा प्राप्त करेंगे पदोन्नति संभव है देश विदेश सेवा सम्बन्धी योग बन रहा है।

आज आप सभी राशियों के लोग भगवान गणेश जी को दुर्वा चढ़ाएं ऊं गं गणपतते नमः इस मंत्र का जाप करें तत्पश्चात गौशाला में जाकर गौ माता को हरा चारा खिलाएं।

विशेष हमारे यहां से आप बृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण कुंडली मिलान भविष्य सम्बन्धी जानकारी कर्मकांड पूजा अनुष्ठान बच्चों के नजर के ताबीज बनवा सकते हैं आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध है ।

वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य डॉ मदन मोहन पाठक

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in ज्योतिष

Trending News