उत्तराखण्ड
दानू इंटर कॉलेज ने धूमधाम से मनाया 39 वां स्थापना दिवस
बिन्दुखत्ता। इंदिरा नगर दानू इंटर कॉलेज ने बनाया 39 वां स्थापना दिवस जिसमें क्षेत्री विधायक डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि पधारे। जिन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया उनके साथ जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक चंद्र सिंह दानू के द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक मदन मोहन जोशी एवं गोविंद जेठ द्वारा किया गया कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय कमेटी की पूरी टीम सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं अपनी अहम जिम्मेदारिय का निर्वहन कर रहे थे नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सुंदर प्रस्तुति की झलक दिखाया गया है बच्चों के कार्यक्रम को देख उपस्थित सभी लोग बड़े उत्साहित दिखाई दिए एवं बच्चों के कार्यक्रम की बड़ी सराहना की कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय विधायक द्वारा विद्यालय के शुरुआत से लेकर 39 साल की प्रगति का व्याख्यान कर विद्यालय की प्रगति का सराहना किया विद्यालय के प्रबंधक चंद्र सिंह दानू के द्वारा बताया गया कि इस विद्यालय से पड़े हुए कई बच्चे कई उच्च पदों पर विराजमान है जिससे विद्यालय का नाम रोशन होता है कार्यक्रम में पूर्व सैनिक संगठन की अध्यक्ष खिलाफ सिंह दानू राजस्व ग्राम संघर्ष समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी लाल बहादुर शास्त्री के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय सावंत बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पुष्कर दानू बहादुर सिंह परिहार पूर्व सैनिक प्रकाश मिश्रा दीपक नेगी मीना एकेडमी पब्लिक स्कूल की प्रबन्धक मीना कपिल विद्यालय समिति के सभी सदस्य विद्यालय के सभी स्टाप कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य नवीन पपोला , बी आर आर्य,बलवंत सिंह रौतेला, रमेश गिरी गोस्वामी, प्रेम कला, कमला गोस्वामी, पार्वती देवी, सरोज गोस्वामी, समेत सभी सदस्य मौजूद थे।
-प्रेम सिंह दानू


