Connect with us

उत्तराखण्ड

नदी किनारे बैग में मिली अज्ञात महिला की लाश, दो महीने बीत गए लेकिन मौत के कारणों नहीं चला पता

उधमसिंह नगर के किच्छा के बैनी नदी किनारे बैग में अज्ञात महिला की लाश मिली है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। मामले में किच्छा कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। पीएम रिपोर्ट में भी हत्या के कारण का पता नहीं चल पाया था। जिसके बाद विसरा विज्ञान केंद्र जांच के लिए भेजा गया था। लेकिन रिपोर्ट में देरी होने पर अब पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर मामले में तफ्तीश शुरू कर दी है। किच्छा कोतवाली पुलिस के अनुसार, 31 जुलाई 2024 की दोपहर उन्हें सूचना मिली थी कि किच्छा पंतनगर बैनी मजार के समीप बहने वाले नाले किनारे एक बैग मिला। जिसमें लगभग 40 वर्षीय किसी अज्ञात महिला की लाश पड़ी हुई थी। सूचना पर कोतवाल समेत उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले में जानकारी ली। पुलिस द्वारा मौके पर मौजूद लोगों से मृतक महिला की शिनाख्त करने का प्रयास किया गया। लेकिन पहचान नहीं हो पाई है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया था। लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी महिला की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया। जिसके बाद विसरा रख विधि विज्ञान केंद्र (फॉरेंसिक साइंस सेंटर) को मौत के कारणों का पता लगाने के लिए भेजा गया।। लेकिन 2 महीना बीतने के बाद भी विसरा रिपोर्ट नहीं आने और पंचनामे की जांच कार्रवाई में अनावश्यक विलम्ब होने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर किच्छा कोतवाली के एसएसआई उमेश कुमार ने तहरीर दी। इस तरह एसएसआई की तहरीर के आधार पर अब दो माह बाद अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा किया गया है।

यह भी पढ़ें -  विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए VDO को किया गिरफ्तार, आय से अधिक निकली संपत्ति, मर्सिडीज में घूमती है पत्नी

More in उत्तराखण्ड

Trending News