Uncategorized
तीन महीने से लापता महिला का गड्ढे में मिला शव
बहेड़ी। थाना क्षेत्र में एक दिन पहले मिले अधेड़ महिला के शव की शिनाख्त हो गई। उसके बेटों ने तीन दिन पहले ही मां की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई थी। गुरुवार को उसका सड़ा-गला शव प्लॉट में एक गड्ढे से बरामद हुआ था। शव मिलने के बाद पुलिस की सूचना पर बेटे जब पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो मां का शव देख हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि वह तीन माह से लापता थी।
बहेड़ी के वन विभाग तिराहे के पास एक खाली पड़े प्लॉट में गुरुवार को भोजीपुरा थाने के भूड़ा निवासी रहमती पत्नी वशरुद्दीन का शव गड्ढे में डूबा मिला था। रास्ते से निकलते राहगीर ने शव देखकर बहेड़ी पुलिस को सूचना दी। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया था।
महिला के दोनों बेटे जुम्माशाह व मुस्लिम शाह ने तीन दिन पहले ही भोजीपुरा थाने में अपनी मां के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। महिला का शव मिलने पर भोजीपुरा पुलिस ने दोनों बेटों को गुमशुदगी के आधार पर शव की शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेजा। दोनों ने शव की शिनाख्त अपनी मां रहमती के रूप में की। रहमती के शव की पहचान के बाद अन्य परिजन भी देर शाम वहां पहुंच गए।
मांगकर खाना खाती थी महिला
रहमती के दो बेटे हैं। दोनों ही शहर से बाहर मजदूरी करते हैं। बड़े बेटे जुम्माशाह ने बताया कि उनकी मां मांगकर खाने का काम करती थी। करीब तीन माह पहले रहमती घर से निकली लेकिन काफी दिनों तक वापस नहीं आई। परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन कोई पता न लगने पर बेटों ने भोजीपुरा थाने में मां की गुमशुदा दर्ज करवाई। बताया कि घर से रहमती की बैंक पासबुक और आधार कार्ड भी गायब है। रहमती के बैंक खाते में कुछ रुपए होने की बात भी कही।

