Connect with us

उत्तराखण्ड

जापानी बुखार से एक महिला की मौत

हल्द्वानी। बीमारियों का सिलसिला लगातार बढ़ता ही आ रहा है, वही हल्द्वानी में शनिवार शाम सुशीला तिवारी अस्पताल में जापानी बुखार से पीड़ित महिला को भर्ती कराया गया था। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

बता दे कि इससे पहले सितंबर में भी काशीपुर निवासी एक वृद्ध की एसटीएच में बुखार से मौत हुई है। जानकारी देते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी के बताया कि रुद्रपुर निवासी 32 साल की महिला को विगत 11 सितंबर को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला को जब भर्ती किया गया था तभी उसकी हालत काफी गंभीर थी। उसका बुखार लगातार बढ़ता जा रहा था। जिस कारण उसे वेंटिलेटर पर रखा गया था।

सुशीला तिवारी अस्पताल में जापानी बुखार से पीड़ित एक और महिला भर्ती है। जिसके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार है। बता दें कि एसटीएच में जापानी बुखार से पीड़ित मरीज की मौत का यह दूसरा मामला है। सितंबर माह में काशीपुर निवासी 60 साल के व्यक्ति की जापानी बुखार से मौत हो चुकी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रामनवमी पर आ रहे हैं अयोध्या? जितनी दिव्य रामलला की मूर्ति, उतनी भव्य सजावट, व्यवस्था में भी समरसता

More in उत्तराखण्ड

Trending News