Uncategorized
भाखड़ा नाले में बहने से युवक की मौत, शव बरामद
हल्द्वानी। हल्द्वानी के भाखड़ा नाले में एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान योगेश सुयाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि योगेश किसी कारणवश नाले में बह गया था, जिसके बाद उसकी तलाश की जा रही थी।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया। काफी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्राथमिक जांच में यह हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



