Connect with us

उत्तराखण्ड

सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेले का कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने किया शुभारंभ

रिपोर्ट- विनोद पाल

टनकपुर। उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेला 2024 का मंगलवार को शुभारंभ हो गया है। मेले का शुभारंभ कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने ठूलीगाड़ (प्रवेश द्वार) पर फीता काटकर किया।

विदित हो की पूर्णागिरि मेला 82 दिनों (26 मार्च से 15 जून) तक चलेगा। यहां हर साल भारत-नेपाल का सीमांकन करने वाली शारदा नदी के तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ता है। यह स्थल आस्था का अद्भुत संगम है। सुप्रसिद्ध शक्तिपीठ मां पूर्णागिरि मेले के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत तथा उनकी धर्मपत्नी मौजूद रही।

इस अवसर पर उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश व जनपद में सुख, शांति एवं खुशहाली की कामना की। इससे पूर्व जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पांडे द्वारा आयुक्त कुमाऊं का स्वागत बुके देकर किया गया। मंदिर समिति अध्यक्ष किशन तिवारी ने पूजा संपन्न कराई। किशन तिवारी द्वारा सभी आगंतुको का स्वागत करते हुए मेले को शांति एवं सफलतापूर्वक सहयोग करते हुए मेले का संचालन कर रहे विभिन्न विभागों, संगठनों, संस्थाओं से सहयोग की अपील की। इस अवसर पर कुमाऊं आयुक्त ने कहा कि देश के सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले का शुभारंभ करना उनका सौभाग्य है।

इसके अतिरिक्त आयुक्त कुमाऊं ने सड़क, बिजली, पानी, शौचालय, पेयजल सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया साथ ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन भुवन पांडे द्वारा किया गया। शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई,बाल-बाल बचे चालक
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News