Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

Delhi Blast: CCTV फुटेज आया सामने, पार्किंग से निकली संदिग्ध की कार, मौत का आकंड़ा बढ़ा- Lal Quila Blast

delhi-bomb-blast-red-fort-car-cctv-lal-quila

Lal Quila Blast: दिल्ली में लाल किले के पास खड़ी एक कार में बीती रात एक जबरदस्त विस्फोट हुआ जिससे पूरा देश दहल गया है। इस धमाके से आसपास मौजूद कई गाड़ियों में आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। तो वहीं अब तक करीब 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। तो वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे है। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। साथ ही पुलिस को संदिग्ध कार (car CCTV ) का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है।

video- https://youtu.be/bOG6Ib_mC1I?si=Wt3MX5G6JsxmkEfF

Lal Quila Blast: Delhi Blast के वक्त की वीडियो आई सामने

दरअसल ये घटना 10 नवंबर शाम 6 बजकर 50 मिनट की है। धमाके के वक्त चांदनी चौक का माहौल एकदम सामान्य था। जैसे ही लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास एक कार में धमाका हुआ। कुछ ही सेकेंड्स में चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग इधर-उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें धमाके की आवाज सुनी जा सकती है। देखिए वीडियो…

Lal Quila Blast की कंपन दूर तक की गई महसूस

धमाका के अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि लाल किला के पास लाल मंदिर में कार का एक पार्ट आकर गिरा। इसके साथ ही आसपास की कई दुकानों के दरवाजें व खिड़कियां टूट गई। इस धमाके की कंपन चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस इलाके तक महसूस की गई।

CCTV फुटेज आया सामने, पार्किंग से निकली संदिग्ध की कार

इसी बीच पुलिस को सीसीटीवी फुटेज बरामद हुआ है। इसमें संदिग्ध की कार पार्किंग में आते और बाहर निकलते हुए दिखाई दे रही है। फुटेज से पता चला कि संदिग्ध उस समय कार में अकेला था। वाहन की पूरी गतिविधि के लिए जांचकर्ता 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें -  नैनीताल - हिन्दू युवती को भगा ले गया यहां का रहने वाला फैज़ान, मुकदमा दर्ज कर युवती की तलाश में जुटी पुलिस

शुरूआती जांच में क्या आया सामने

अभी फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस द्वारा पूरे इलाके को घेरा जा चुका है। तो वहीं जांच एजेंसियां भी सबूत जुटाने में लगी हुई हैं। शुरुआती रिपोर्ट्स में यही बात सामने आई है कि धमाका कार में हुआ था। हालांकि इसकी प्रकृति और वजह को लेकर अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं है। घटना के बाद पूरे लाल किला और चांदनी चौक में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। लाल किले के सामने घटनास्थल को सफेद कपड़े से फिलहाल बंद किया हुआ है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News