Connect with us

उत्तराखण्ड

दिल्ली में चलती ट्रेन में लगी आग, मची अफरा तफरी

राजधानी दिल्ली में चलती ट्रेन में अचानक आग गई। जिससे अफरा-तफरी माहौल बन गया।

मिली जानकारी के अनुसार आग ताज एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12280 की तीन बोगियों में भीषण आग लगी है। गनीमत रही कि इस दौरान किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ। अभी आग में काबू पाया जा रहा है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं। आग बोगी नंबर डी-3, डी-4 और डी-2 के छोटे से हिस्से में लगी थी। आगजनी के कारण इस रूट पर करीब चार ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। अन्य ट्रेन के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अपने रोज के समय से करीब आठ घंटे की देरी से झांसी के लिए चली थी। इसे सुबह 6: 55 पर प्रस्थान करना था। लेकिन यह 3:24 मिनट पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चली थी।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, टेंपो-ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिरा, एक की मौत, नौ लोगों का रेस्क्यू, कई लापता

More in उत्तराखण्ड

Trending News