Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 10 जिलों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

अब तक की बड़ी खबर उत्तराखंड से सामने आई है जहां पर मौसम का मिजाज मैदान से लेकर पहाड़ तक बदल गया है और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। बुधवार को उत्तराखंड के अधिकांश इलाकों में हल्की बरसात के साथ झौंकेदार हवाएं चलीं, कई स्थानों पर भारी ओलावृष्टि हुई। राजधानी देहरादून के आसपास के इलाकों में सुबह से ही तेज हवाओं का सिलसिला शुरू हो गया और हल्की बूंदाबांदी भी हुई। पर्वतीय क्षेत्रों के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ही हल्की बर्फबारी भी हुई। बीते कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। मई की शुरुआत से ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड में मौसम को लेकर चेतावनी जारी कर दी। पश्चिमी विक्षोभ का दबाव बनने से चमोली के घाट ब्लॉक में एक साथ तीन जगहों पर बादल फटने की घटनाओं के साथ ही हाहाकार मचा हुआ है।

मौसम विभाग की मानें तो आज और कल भी मौसम के बिगड़े रहने के पूरे आसार हैं एवं राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के पूरे आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में यह 2 दिन राज्य के लोगों को अधिक सावधानी बरतनी होगी। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले 48 घंटे राज्य के लिए मुश्किल साबित होने वाले हैं.यह 2 दिन उत्तराखंड के लिए कैसे साबित होने वाले हैं। आज यानी कि 6 मई को मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों में आज मौसम खराब रहेगा। पर्वतीय क्षेत्रों में परिस्थितियां खराब रहेंगी। लगातार हो रही बरसात से पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और उधम सिंह नगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के पर्वतीय जिले नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बरसात होने की संभावना है। वहीं राज्य के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी और यूएसनगर में कहीं-कहीं गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली चमकने की संभावनाएं हैं। वहीं 3 जिलों में यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वे जिले हैं रुद्रप्रयाग, चमोली और उत्तरकाशी। इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। पहाड़ी जिलों में भी करते मौसम का असर मैदानी क्षेत्रों में साफ दिखाई देगा। राज्य के मैदानी क्षेत्रों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चलने की संभावना जताई गई हैं। कल भी मौसम में कोई भी बदलाव नहीं होगा और मौसम खराब रहेगा। कुल मिलाकर आने वाले 48 घंटे राज्य के लिए मुश्किल साबित होने वाले हैं, ऐसे में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें -  अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News