Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

बारिश के बावजूद जागेश्वर में श्रद्धालुओं की लगी रही भीड़

दन्या (अल्मोड़ा)। सुबह से लगातार हो रही बारिश के बीच जागेश्वर धाम में दर्शन व पार्थिव पूजा के लिए श्रद्धालों की आवाजाही बनी रही। मंगलवार को भी क्षेत्र व बहार से आये श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन के लिए लाइन लगी। जिसमें कोविड के नियमों का पालन करते हुए मंदिर के दर्शन किये। लगातार हो रही बारिश से श्रद्धालों को भी काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है। आज मंगलवार को लगभग350 श्रद्धालों ने भोलेनाथ के दर्शन किये। और 28 पार्थिव पूजाए सम्पन्न हुई। जागेश्वर धाम में आने वाले भक्तों की कोविड परीक्षण सैम्पल भी आज से इकठ्ठे किये जा रहे हैं। जो आरटीपीसीआर के लिए जिला अस्पताल को भेजे जाएंगे।
उपजिलाधिकारी मोनिका ने बताया कि अभी रैंडम सैम्पल लिए जा रहे हैं। यदि किसी मे कोविड सेंटेम पाया जाता है तो कोविड की गाइड लाइन का पूर्ण पालन किया जाएगा। बाहर से आने वाले श्रद्धालों को आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट दिखना अनिवार्य है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में मानसून की पहली मार: बादल फटने से तबाही, चारधाम यात्रा रोकी गई, सीएम धामी ने संभाली कमान

More in कुमाऊँ

Trending News