Connect with us

उत्तराखण्ड

द्वाराहाट के त्रिवेणी संगम पर देव डंगरियों ने किया स्नान,जागर और पूजा अनुष्ठान

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत। द्वाराहाट विकासखंड में ग्राम सभा ध्याड़ी और धर्मगांव के साथ भूमकिया और मैनोलि के देव डांगरिये स्नान के लिए त्रिवेणी संगम पर पहुंचे। बता दे कि पवित्र सावन के महीने में देवताओं की पूजा अनुष्ठान कार्य किए जाते हैं।
 कुमाऊं में विशेषकर सावन मास में वैसी का कार्यक्रम प्रत्येक गाँव मे किए जाते हैं। जिसमें भक्त 22 दिन के लिए अपने घर को त्याग करके गांव की धूणी में जोगिया या साधु रूप धारण करके भक्ति करते हैं, और एक 11वें दिन के पश्चात उत्तर की काशी कहे जाने वाले इस विमानडेस्वर धाम में त्रिवेणी में स्नान करते हैं। 
जोकि नंदिनी, सुरभि और गुप्त सरस्वती के संगम पर स्थित हैं। आज के दिन इस स्थान पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, वही महिलाएं अपने पारंपरिक परिधान रंग वाली पिछोड़ा पहनकर के, और साथ ही ग्रामवासी ढोल, दमाऊ, मसक, बीन, रणसिंह, तासे, ध्वजा एवं पताकाओं के साथ भजन गाते हुए  देव डंगरियों और भक्तों के साथ स्नान के लिए यहां पहुंचते है। 
यहां पर धर्मदास द्वारा देवताओं का आह्वान किया जाता है। जिसपर देव डांगरिए अवतरित होकर सभी को आशीर्वाद देते नजर आते है। यहा पर सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे और सभी के लिए मंगल कामना करते हुवे अपने अपने घरों को प्रस्थान किया।
यह भी पढ़ें -  भीमताल में तेंदुए ने महिला पर किया हमला, मौके पर मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News