Uncategorized
जिला पंचायत नैनीताल के 22 जग्गी बगर से विजयी दीपा चंदोला ने जताया जनता का आभार
पर्वत प्रेरणा ब्यूरो
हल्दुचौड़(नैनीताल)। जिला पंचायत नैनीताल के अंतर्गत 22, जग्गी बगर से जिला पंचायत सदस्य पद पर दीपा चंदोला ने शानदार जीत दर्ज की है। उन्होंने क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जीत जनविश्वास की जीत है, जिसे वे ईमानदारी और पारदर्शिता से निभाएंगी।
दीपा चंदोला ने अपने प्रथम सार्वजनिक वक्तव्य में कहा, “मैं क्षेत्र की जनता की दिल से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे यह सेवा का अवसर दिया। अब मेरी प्राथमिकता रहेगी कि क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं जैसे सड़क, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा का समाधान हो और विकास कार्यों को गति मिले।
चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। ढोल-नगाड़ों और पुष्पवर्षा के साथ दीपा चंदोला का भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने उनके साथ जीत का जश्न मनाया। उन्होंने कहा कि वे जनता के बीच रहकर, सभी वर्गों को साथ लेकर, विकास के कार्य करेंगी।
दीपा चंदोला ने यह भी स्पष्ट किया कि वे न केवल जनप्रतिनिधि के रूप में बल्कि क्षेत्र की एक जिम्मेदार बेटी की तरह काम करेंगी और जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगी।
क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों, महिला समूहों और युवाओं ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में जग्गी बगर में सकारात्मक बदलाव आएंगे।



