Connect with us

उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी नें कहा किसी भी व्यक्ति को तहसील स्तर की समस्याओं के लिए न लगाने पड़े मुख्यालय के चक्कर,सुनी जन समस्याएं

चम्पावत – जिलाधिकारी नवनीत पांडे की अध्यक्षता में तहसील सभागार टनकपुर में तहसील दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने कहा कि विभागीय अधिकारी जन सामान्य की शिकायतों को गंभीरता से लें और लोगों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति तहसील स्तर की समस्याओं के लिए अनावश्यक जिला मुख्यालय के चक्कर न लगाए, समस्या जिस स्तर की है, उसका समाधान उसी स्तर पर निस्तारण हो जाना चाहिए।
तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न जन समस्याएं सुनी।
पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य जगदीश चन्द्र परगाई ने कलौनिया टनकपुर (वन प्रभाग हल्द्वानी अन्तर्गत) से कठौल (ब्यानधुरा) को जोड़ने वाली रोड़ में मरम्मत कार्य हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को मरम्मत कार्य करने हेतु निर्देश दिए।
ग्राम फागपुर के हर्ष बहादुर चन्द ने मुख्य मार्गों का अवशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया।इस संबंध में जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग को कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्राम बरमदेव के नित्यानंद भट्ट ने क्षेत्र उचौलीगोठ में स्थित स्नानघाट में सुलभ शौचालय, बैठने की व्यवस्था एवं पार्किंग की बनाये जाने हेतु सुधारीकरण व सौंदर्यीकरण कार्य व शारदा नदी द्वारा हो रहे भू कटाव की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए उक्त कार्य को कराए जाने हेतु अनुरोध किया। इस संबंध में जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
टनकपुर के दिव्यांग नागरिक ओमप्रकाश व अतिकुरहमान ने दिव्यांग पेंशन में वृद्धि और मुख्यमंत्री राजकोष से आर्थिक सहायता दिलाने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया।
टनकपुर के डिगर देव ने कहा कि उनकी बंदोबस्ती मेड में कब्जा हुआ है, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने एसडीएम टनकपुर को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
ग्राम आनंदपुर के नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ता जनक चंद ने गांव के निकट चंदनी क्षेत्र के पश्चिमी छोर पर बहने वाली हुड्डी नदी वर्षाकाल में कई एकड़ भूमि व स्थानीय निवासियों की खेती योग्य भूमि में कटाव के साथ जान–माल की हानि के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराये हुए उचित कार्यवाही करने का अनुरोध किया, इस संबंध में डीएम ने सिंचाई विभाग को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
छीनीगोठ टनकपुर के राजेंद्र सिंह धामी ने कहा कि वर्ष 2021 से उन्हें गौशाला व शोखता बनाये जाने के उपरान्त आतिथि तक पूरा भुगतान नहीं हुआ है इस संबंध में जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी टनकपुर को भुगतान करने के निर्देश दिए।
टनकपुर के जगदीश चंद्र परगाई ने कहा कि ग्राम ककनई में पेयजल लाइन बरसात में जगह जगह क्षतिग्रस्त हो जाती है जिससे पीने का पानी अवरूद्ध हो जाता है। साथ ही उन्होंने ब्यानधुरा मंदिर में यात्रियों के लिए झूला पुल बनाए जाने हेतु अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने जल संस्थान को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
पूर्णागिरि के किशन तिवारी ने खर्राटाक गांव को खिरद्वारी से पीएमजीएसवाई सड़क माध्यम से जोड़ने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया।
जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी नागरिक अपनी समस्याऐं लेकर आयें, उसकी समस्या का निस्तारण निर्धारित तय समय सीमा में हो जाना चाहिए। जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने हेतु इस तहसील दिवस में नागरिकों द्वारा विभिन्न समस्याएं–पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, भूमि कटाव, आवास निर्माण, जंगली जानवर से बचाव आदि से सम्बन्धित कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुई । जिसमें से अधिकांश समस्याएं तहसील स्तर की थी जिनका तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर ही निस्तारण किया गया।
उन्होंने कहा कि तहसील दिवस में जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है उन सभी समस्याओं को पोर्टल के माध्यम से सम्बन्धित विभागों को हस्तगत कर प्राथमिकता से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें -  कपड़ा व्यापारी के साथ 43.74 लाख की साइबर ठगी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच

जिलाधिकारी ने कहा कि जो शिकायतें इस बार प्राप्त हुई हैं, वे शिकायतें पुनः आगामी तहसील दिवस में न आयें इस हेतु अधिकारी तय समय-सीमा में शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करें।
तहसील दिवस के अवसर पर डीडीओ डीएस दिगारी, उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, एसडीओ चम्पावत नेहा चौधरी, डीपीआरओ रामपाल सिंह, सीओ, बीडीओ के.एस. रावत, पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता विजय कुमार, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं टनकपुर तहसील के स्थानीय नागरिक मौजूद थे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News