Connect with us

उत्तराखण्ड

बनबसा के इंटर कालेज में लगा बहुउद्देशीय शिविर डीएम चंपावत नें विभागीय अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

रिपोर्ट – विनोद पाल

बनबसा – पूर्णागिरी इंटर कॉलेज भजनपुर में आयोजित बहुउद्देशीय सेवा शिविर में जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुना तथा उनका निस्तारण/ समाधान की कार्रवाई की। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि नीतिगत समस्याओं का समाधान हेतु शासन को भेजा जाएगा। जो भी समस्याएं प्राप्त हुई हैं उन पर संबंधित अधिकारियों द्वारा समाधान ससमय करने की कार्यवाही की जाएगी और आवेदन कर्ताओं को उसकी जानकारी दी जाएगी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को लगातार आपस में संवाद कर लोगों को विभागों की योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए।
शिविर में विभिन्न विभाग राजस्व, पुलिस, विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जल संस्थान, विद्युत, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, लोनिवि, कृषि, शिक्षा, सहकारिता, समाज कल्याण, पशुपालन, सिंचाई, उद्योग, पर्यटन, उद्यान, स्वच्छ भारत मिशन, उरेड़ा, बाल विकास, वन, सेवायोजन, आधार कार्ड, दूर संचार, डेयरी विकास विभाग ने अपने अपने विभागीय स्टाल लगा सरकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को दिया गया। शिविर में मुख्यतः पेंशन, सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य आदि की कुल 22 समस्याएं रही। शिविर में जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा सभी समाज कल्याण विभाग से प्राप्त पेंशनरों को अवगत कराया कि जिन पेंशनरों द्वारा अभी तक बैंक में केवाईसी जमा नहीं की गई है वह शीघ्र जमा कराए। उन्होंने कहा कि जिन दिव्यांग जनों के अभी तक यूडीआईडी कार्ड नहीं बनाए गए हैं वह शीघ्र ही बनाएं।
शिविर में प्राप्त समस्याओं में भजनपुर वार्ड 9 के निवासियों द्वारा बिजली पोल व स्ट्रीट लाइट लगाए जाने की शिकायत की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा गांव में अतिरिक्त विद्युत पोल लगाने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए, इसके अतिरिक्त भजनपुर वार्ड में 9 में 12 फीट चौड़ी लगभग 150 मीटर लंबी सड़क बनाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया, अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा द्वारा विधवा तथा वृद्धावस्था पेंशन की समस्या, एनएच में यातायात की समस्या के साथ ही अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनबसा में एक चिकित्सक की शीघ्र तनाती की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शीघ्र एक चिकित्सक की व्यवस्था बनाए जाने के निर्देश दिए तथा संबंधित अधिकारी को भी आवश्यक निर्देश दिए, बनबसा में पेयजल की समस्या पर अधिशासी अभियंता जल संस्थान ने अवगत कराया कि बनबसा क्षेत्र हेतु शहरी विकास से पेयजल पुनर्गठन की योजना बनाई जा रही है शीघ्र ही समस्या का समाधान हो जाएगा, साथ ही पेयजल लाइन लीकेज की समस्या पर अधिशासी अभियंता को शीघ्र समाधान के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए, जिलाधिकारी ने पेंशन की समस्या के संबंध में जिला समाज कल्याण अधिकारी को पात्र व्यक्तियों को पेंशन लाभ देने के निर्देश दिए, ग्राम प्रधान देवीपूरा द्वारा प्राथमिक विद्यालय देवीपुरा में रंग रोगन करने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को कार्यवाही करने के निर्देश दिए, पूर्ति निरीक्षक को निर्देश दिए कि क्षेत्र में राशन कार्ड की बनबसा क्षेत्र में जो समस्या है उसका समाधान करें, रेलवे फाटक/पाटनी तिराहे पर डिवाइडर तथा बैरियर लगाने की मांग पर जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता लोनिवि को कार्यवाही के निर्देश दिए, देवीपुर में जंगली जानवरों द्वारा किए जा रहे नुकसान की रोकथाम की मांग की गई, जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा, दिनेश चंद्र उप्रेती व्यापार मंडल बनबसा द्वारा ड्रेनेज की समस्या रखी, जिस पर जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए गए, ग्राम प्रधान फागपुर गांव की सड़क से संबंधित समस्या रखी, अधूरे कार्यों को पूर्ण किए जाने की मांग पर अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए, साथ ही सोलर स्ट्रीट लाइट की भी मांग रखी गई, जिस पर उरेडा विभाग को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए, अशोक कुमार मीना बाजार बनबसा द्वारा बंद नाली को खोले जाने के संबंध में आवेदन किया, जिस पर शीघ्र ही जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका बनबसा को समाधान करने के निर्देश दिए, नारायण भट्ट द्वारा ओवर रेट पर शराब की बिक्री की शिकायत की गई जिस पर एसओ बनबसा तथा आबकारी विभाग को निर्देश दिए कि शराब की ओवर रेटिंग पर लगाम लगाने पर समय समय पर मदिरा की दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें,

यह भी पढ़ें -  सुबह-सुबह हो गया हादसा, दो युवक नदी में डूबे

शिविर में अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेनू अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार, भाजपा प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, अधिकारी, क्षेत्रीय जनता आदि उपस्थित रहे।

More in उत्तराखण्ड

Trending News