Connect with us

Uncategorized

देहरादून को बालश्रम एवं भिक्षावृत्तिमुक्त बनाने को डीएम प्रतिबद्ध

भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम पर डीएम सख्त, आज 5 बच्चे किए रेस्क्यू, निरंतर जारी है अभियान

भिक्षावृत्ति में लिप्त 2 बालिकाओं तथा बालश्रम करते 03 बच्चों को रेस्क्यू कर सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

डीएम के निर्देश पर भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम जैसी शिकायतों पर गंभीरता होकर कार्य करें अधिकारी

देहरादून -:जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में भिक्षावृत्ति पर निरंतर प्रहार किया जा रहा है। आज भिक्षावृत्ति में लिप्त दो बालिकाओं को काली मंदिर सेलाकुई से भिक्षावृत्ति रेस्क्यू टीम देहरादून द्वारा रेस्क्यू किया गया बच्चों कि जीडी व मेडिकल करवा कर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया बालिकाओं को राजकीय शिशु सदन में रखवाया गया।
भाउवाला में खनन पट्टों पर छोटे-छोटे बच्चों से बाल मजदूरी कराने की जिलाधिकारी सविन बसंल को मिली शिकायत पर डीएम ने मौके पर टीम भेजी। जहां टीम द्वारा 3 बच्चों को रेस्क्यू करते हुए उनका जीडी व मेडिकल करवाकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बच्चों की जगह भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम में नही है बल्कि शिक्षा में है इसके लिए अधिकारी गंभीर होकर कार्य करें। ऐसे बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ना लक्ष्य है, इसके लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता है।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आपदा का आज नौवां दिन!, अभी भी 68 लोग लापता, यहां आ रही दिक्कत

More in Uncategorized

Trending News