Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल के लोकप्रिय पर्यटन स्थल टिफिन टॉप की डोरोथी सीट भूस्खलन होने से ढह गई

नैनीताल का लोकप्रिय पर्यटन स्थल टिफिन टॉप की चोटी पर बनी डोरोथी सीट मंगलवार देर रात भारी बारिश के चलते ढह गई। भूस्खलन के बाद अब यह पर्यटक स्थल सिर्फ इतिहास बन कर रह गया है। रात 11 बजे के बाद जैसे बड़े बड़े बोल्डर गिरने लगे तो इस आवाज से शहर गूंज उठा। जिससे लोग दहशत में भी आ गए। इस क्षेत्र में आबादी ना होने जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ।मंगलवार रात को टिफिन टॉप क्षेत्र में दुकान लगाने वाला आशुतोष दुकान में ही सोया था। जिसने बताया कि पूरी डोरोथी सीट देर रात भारी आवाज के साथ भरभराकर गिर गई। क्षेत्रीय दुकानदार विमल सूंठा ने बताया कि भारी आवाज के साथ डोरोथी सीट ढह गई। अंधेरे, वर्षा और बोल्डर गिरने के डर से वह उसके निकट नहीं गया।जिलाधिकारी वंदना सिंह ने ने बताया कि टिफिन टॉप क्षेत्र में भूस्खलन में डोरोथी सीट के गिरने की सूचना देर रात्रि मिली। लगभग 12 बजे एसडीएम, तहसीलदार, एसडीआरएफ और डीडीएमओ को मौके पर भेजा गया है। अभी जानमाल की हानि की सूचना नहीं है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कोठियालसैंण में घर सुरक्षित, घिंघराण रोड पर यातायात सुचारु।

More in उत्तराखण्ड

Trending News