Uncategorized
हल्द्वानी में पशुपालन विभाग के नए अपर निदेशक डॉ. रमेश सिंह नितवाल ने कार्यभार संभाला
मीनाक्षी
हल्द्वानी। शहर के पशुपालन विभाग में नए अपर निदेशक के रूप में डॉ. रमेश सिंह नितवाल ने कार्यभार संभाल लिया है। इससे पहले यह पौड़ी गढ़वाल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वहीं, पूर्व अपर निदेशक डॉ. उदय शंकर का देहरादून तबादला हो गया है। डॉ. नितवाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि प्राथमिकता सिर्फ पशुधन का विकास ही नहीं, बल्कि पशुपालकों को भी अधिक से अधिक लाभ पहुंचाना रहेगा। वे सरकारी पशुधन योजनाओं को ग्रामीणों और किसानों तक पहुंचाने पर विशेष ध्यान देंगे, ताकि अधिक से अधिक लोग इनका लाभ उठा सकें। पशुपालकों को उन्नत तकनीकों और सरकारी सहायता से जोड़ने के लिए विभाग जल्द ही विशेष जागरूकता अभियान भी शुरू करेगा। बताया कि विभाग द्वारा चलाई जा रही पशुधन योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे लोग इनका पूरा लाभउठा सकें।

