Connect with us

Uncategorized

टनकपुर रोडवेज स्टेशन में चार दिनों से नहीं हैं पीने का पानी,यात्री और स्थानीय दुकानदार हुए परेशान

रिपोर्ट – विनोद पाल

चम्पावत – भीषण गर्मी में हर तरफ स्वच्छ पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है ऐसे में सम्बंधित विभागीय अधिकारियो का सुस्त होना एक चर्चा विषय बना हुआ है बता दें टनकपुर के सरकारी रोडवेज बस स्टेशन पर लगी पानी की टंकियाँ पिछले चार दिनों से सुखी पड़ी हैं जिसमे पानी नहीं होने के कारण यात्रियों और स्थानीय दुकानदारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बता दें माँ पूर्णागिरि धाम जाने वाले श्रद्धांलू उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों से टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन पर पहुंचते है साथ पर्वतीय क्षेत्र व अन्य राज्यों आने और जाने वाले यात्रियों के लिए भी टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन मुख्य माना जाता है वहीं भीषण गर्मी के चलते जब यात्री अपनी प्यास बुझाने के लिए स्टेशन में लगी पानी की टंकियों की ओर जा रहे हैं जिसमे पानी नहीं होने के कारण प्यासे यात्रियों को निराश होना पड़ रहा है वहीं इस गंभीर समस्या को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारियों का ध्यान ना देना एक गंभीर विषय है।

पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी यामीन ने बताया की वह लोहाघट से टनकपुर रोडवेज बस स्टेशन पर पहुचे जिसके बाद उन्हें पीलीभीत के लिए रवाना होना है वहीं अधिक गर्मी के चलते उन्हें जब प्यास लगी तो वह अपनी प्यास बुझाने पानी की टंकी की और बड़े तो देखा टंकिया पूरी तरह से सुखी हुई हैं जिस वजह से उन्हें पानी की तलाश में रोडवेज स्टेशन के बाहर भटकना पड़ा गया रोडवेज के पास स्थानीय दुकानदार शैलू सक्सेना नें बताया चार दिनों से रोडवेज स्टेशन में लगी पानी की टंकिया जंग खा रही हैं जिनमे पानी नहीं है प्यास बुझाने लिए उन्हें काफी दूर लगे सरकारी हेंडपम्प से पानी ढोना पड़ रहा है

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड में दिवाली को लेकर धूम, फूलों से सजे बदरी केदार

More in Uncategorized

Trending News