Uncategorized
कालेश्वर में ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत, एक घायल
चमोली।
कालेश्वर में ट्रक खाई में गिरा, चालक की मौत, एक घायल।कर्णप्रयाग के कालेश्वर में एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया।हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है।सूचना मिलते ही चौकी लंगासू पुलिस मौके पर पहुंची।दोनों घायलों को खाई से बाहर निकालर 108 के माध्यम से उप-चिकित्सालय कर्णप्रयाग पहुंचाया गया।जहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल व्यक्ति का उपचार जारी है।पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।





