Uncategorized
घने कोहरे के चलते काठगोदाम,लालकुआं .देहरादून. टनकपुर से चलने वाली यह ट्रेनें हुई निरस्त
रेलवे ब्रेकिंग रेलवे से बड़ी खबर आ रही है घने कोहरे के चलते वर्ष 2025 26 में मुरादाबाद मंडल से संचालित होने वाली अनेक रेलगाड़िया को प्रभावित किया गया है जिसके अनुसार 12 207 काठगोदाम जम्मू तवी एक्सप्रेस दिनांक 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक 12 फेरों के चलते निरस्त रहेंगी जिसके चलते 12209 काठगोदाम कानपुर सेंट्रल ट्रेन का संचालन 12 फेरों के लिए 9 दिसंबर से 24 फरवरी तक रद्द रहेगी इसके अलावा योग नगरी ऋषिकेश से जम्मूतवी तक चलने वाली 14605 – 8 दिसंबर से 23 फरवरी तक निरस्त रहेगी जबकि 14615 लाल कुआं अमृतसर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन भी 6 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक दोनों तरफ से प्रभावित रहेंगे रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 12327 हावड़ा देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन भी 2 दिसंबर से 27 फरवरी तक दोनों तरफ से निरस्त रहेगी आ रही खबरों के अनुसार लाल कुआं से आनंद विहार तक जाने वाली 15059 एक्सप्रेस ट्रेन भी 2 दिसंबर से लेकर 12 फरवरी तक दोनों फेरो तथा 13019 – 7 दिसंबर से दो फरवरी तक हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन भी दोनों तरफ से निरस्त की गई है रेलवे के अनुसार दिल्ली काठगोदाम संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 2 दिसंबर से 14 फरवरी तथा 15 11 9 बनारस देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन भी 14 फरवरी तथा मुरादाबाद रामनगर 2503 के अलावा टनकपुर सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन भी 2 दिसंबर से 14 फरवरी तथा टनकपुर शक्ति नगर एक्सप्रेस ट्रेन 2 दिसंबर से 15 फरवरी तक दोनों तरफ से निरस्त रहेगी
























