Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

अतिवृष्टि के चलते अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे बाधित

दन्या। क्षेत्र में हो रही अतिवृष्टि के चलते आज शाम अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाईवे में मकडाऊ के पास काफी मात्रा में मलवा आ गया जिससे अल्मोड़ा पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित हुआ। दोनों तरफ से वाहनों की लगी कतार। हाइवे से मलवे को साफ करने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई। क्षेत्र में हाइवे पर हमेशा ही वर्षात में हाईवे के जाम रहने की घटन होती रहेंगी। वर्षो से भारत चीन नेपाल को जोड़नी वाले राजमार्ग का चौड़ीकरण नही होने से यात्रियों की आवाजाही दुखदायी व खतरे भरी बनी रहती है। अल्मोड़ा पिथौरागढ़ हाइवे मोटर मार्ग का सफर बहुत ही खतरनाक चट्टानों के बीच का है। थोड़ी ही बारिश में पहाड़ों के खिसकने का भय बना रहता है। आवश्यकता है हाइवे के चैड़ीकरण की जिससे सफर आसान हो सकता है और खतरे की संभावना कम प्रतीत होगी।

थाना दन्या प्रभारी ने बताया हाइवे में लगभग आधा घंटा पहले मलवा आ गया दोनों तरफ से वाहनों की कतार लग गयी। मकडाऊ में पुलिस के सिपाही तैनात हैं। और जेसीबी से मलवे को साफ करने का काम किया जा रहा है। हाइवे में अधिक मलवा आने से साफ होने में थोड़ा समय लग सकता है। साफ होते ही वाहनों की आवाजाही होनी सुरू होने की संभावना है।
संवाददाता – खजान पाण्डेय

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई,बाल-बाल बचे चालक
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News