Connect with us

Uncategorized

भारी बारिश के चलते पूर्णागिरि मार्ग पर बाटनागाढ़ में आया मालवा यातायात हुआ बाधित


रिपोर्ट – विनोद पाल
चम्पावत जनपद के पूर्णागिरि धाम से पहले मार्ग पर बाटनागाढ़ नाले में मालवा आने से यातायात हुआ बाधित
मध्य रात्रि से ही पहाड़ो में भारी बारिश हो रही थी जिसके चलते बाटनागाढ़ नाला उफान पर आ गया मालवा आने से पूर्णागिरि दर्शन हेतु अावागमन प्रातः करीब चार बजे से बंद हो गया जिसके चलते वहां फसे श्रद्धालुओं और स्थानीय टैक्सी वालों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा वही मार्ग को सुचारू करने हेतु नेटवर्क की भारी समस्या को देखते हुए वहां फंसे यात्रीगण स्थानीय प्रशासन से संपर्क नहीं साध सके जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने मार्ग को खोलने का बीड़ा उठाया काफी मशक्कत के बाद टैक्सी मैक्स वाहनों के लिए मार्ग कठिनाइयों के साथ सुचारू हो सका वही खबर लिखे जाने तक पूर्णागिरि श्रद्धालु अपने निजी वाहनों के साथ वहीं फंसे रहे मलवा और बड़े पत्थर हटाने हेतु पूर्णागिरि श्रद्धालु जेसीबी मशीन का बेसब्री से इंतजार करने पर मजबूर रहे

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  IMA देहरादून से 525 ऑफिसर कैडेट पास आउट, 14 मित्र देशों के कैडेट भी शामिल

More in Uncategorized

Trending News