Connect with us

उत्तराखण्ड

काशीपुर में अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा डंपर, चालक ने इस तरह बचाई अपनी जान

काशीपुर शहर के आईटीआई थाना क्षेत्र में एक डंपर अनियंत्रित होकर बहल्ला नदी में गिर गया। इस दौरान डंपर चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। वही चालक को आनन-फानन में मुरादाबाद रोड स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र में एक डंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। डंपर चालक ने बमुश्किल अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंचे डंपर स्वामी ने चालक को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक को छुट्टी दे दी गई। काशीपुर निवासी ट्रक स्वामी मालिक शेरखान के मुताबिक डंपर चालक बाजपुर काशीपुर से कुंडेश्वरी स्थित स्टोन क्रशर जा रहा था, तभी आईटीआई थाना क्षेत्र में बाजपुर रोड पर ग्राम हिम्मतपुर के समीप बहल्ला नदी के पुल के थोड़ा सा पहले सामने से ओवरटेक कर आ रहे केंटर को बचाने के प्रयास में डंपर अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। हादसे में डंपर चालक युवराज पाल ने बमुश्किल डंपर से निकल कर अपनी जान बचाई। वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  होली पर नैनीताल में उमड़ेगा सैलानियों का सैलाब, पर्यटन कारोबार को मिलेगी रफ्तार

More in उत्तराखण्ड

Trending News