Connect with us

Uncategorized

नेपाल दंगों के दौरान वहां की जेल से फरार हल्द्वानी का यह युवक पकड़े जाने के बाद चकमा देकर फिर हुआ फरार

बनबसा। नेपाल में उथलपुथल के बाद वहां की जेलों से फरार सात कैदियों को सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने बनबसा बार्डर पार करते समय हिरासत में ले लिया। सभी को ‘नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया, लेकिन बाद में हल्द्वानी व उप्र के दो कैदी नेपाल पुलिस की हिरासत से फरार हो गए।नेपाल की जेलों से फरार कैदियों व संदिग्धों को भारत में आने से रोकने के लिए एसएसबी व पुलिस सघन गश्त कर रही है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि बनबसा बार्डर से पकड़े गए, सात कैदियों में से तीन नेपाल ले जाने के दौरान वहां की पुलिस के चंगुल से फरार हो गए। बाद में एक को पकड़ लिया गया लेकिन हल्द्वानी व उत्तर प्रदेश निवासी दो कैदी नेपाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।कैदियों के साथ ही संदिग्ध को भारत में आने से रोकने के लिए नियमित पेट्रोलिंग की जा रही है।’

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आखिर क्यों उठाया 24 वर्षीय सृजल ने ऐसा कदम,

More in Uncategorized

Trending News