Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

फाल्ट दूर करने के दौरान पोल से गिरा विधुतकर्मी,मौत

अल्मोड़ा। फाल्ट दूर करने के दौरान लाइनमैन पोल से नीचे जा गिरा,जिससे उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार हवालबाग ब्लाक के शीतलाखेत ग्राम डोलपोखरा के रहने वाले कृपाल सिंह (38 साल) पुत्र हर सिंह बिष्ट ऊर्जा निगम में ठेके पर लाइनमैन का कार्य करता था। गुरुवार की सुबह मनान फीडर में ब्रेकडाउन लिया गया था। फाल्ट को दूर करने के लिए कई लाइनमैन काम पर लगे थे।इस दौरान विद्युत पोल में चढ़ा कृपाल नीचे जा गिरा। ट्रांसफार्मर की नुकली बुशिंग से उसके सिर में गंभीर चोट पहुंची और अस्पताल पहुंचाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि पूरी तरह से शटडाउन लेने के बाद भी यह हादसा हो गया। लाइन में कई कर्मी भी कार्य कर रहे थे, लेकिन बरसात में हवाई करंट की भी आशंका है। संभवत: मृतक का हाथ छूटने से वह नीचे गिर गया। विभागीय कार्रवाई के अनुसार मृतक के परिवार को 04 लाख रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दी जाएगी।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट सख्त : एसएसपी पर बरसे चीफ जस्टिस, 24 घंटे में गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

More in कुमाऊँ

Trending News