Connect with us

कुमाऊँ

गंगा आरती के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों नें शारदा घाट पर जलाए 2200 दिये जगमगा उठा शारदा घाट

रिपोर्ट – विनोद पाल
टनकपुर – अयोध्या गर्भ ग्रह में प्रभु राम के स्थापित होने पर जहां पर भारत में सनातन धर्म के लोग दीप जलाकर दीपावली मना रहे हैं वहीं मुस्लिम धर्म के लोगों नें भी प्रभु राम को अपना आराध्य मानते हुए व प्रेम भाव भाई चारे का संदेश देते हुए शारदा घाट पर सेकड़ों दिप जलाये दीप जलाए।

सोमवार की सायं को शारदा घाट पर भव्य गंगा आरती की गयी इसी दौरान शारदा घाट पर हिन्दू धर्म के लोगों के साथ मुस्लिम समाज के लोगों नें भी दीप जलाये बता दें ग्राम मनिहार गॉड से आए मुस्लिम समाज के लोगों ने लगभग 2200 दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जिससे शारदा घाट जगमगा उठा।
अमज़द हुसैन भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष नें बताया भगवान राम किसी विशेष धर्म के नहीं बल्कि सभी धर्मों के आराध्या है राम राज्य में सभी एक समान हुआ करते थे ऐसी ही परिकल्पना भारतीय जनता पार्टी नें की है प्रभु राम सभी के पूजनीय हैं जिनके राज्य में कभी भी भेदभाव नहीं किया जाता था वहीं भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं का सभी को बिना भेदभाव के लाभ मिल रहा है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रामराज्य की शुरुआत हो गयी है जिसका हम सभी मुस्लिम समाज के लोग स्वागत करते हैं आज के शुभ अवसर पर हिंदू भाइयों के साथ मिलकर हमारे मुस्लिम भाइयों ने भी मां शारदा घाट के तट पर 2200 दीप जलाए हैं और अयोध्या में राम प्राण प्रतिष्ठा होने की खुशी हम सब मिलकर मना रहे हैं इस दौरान, अमजद हुसैन, परवेज, शहंशाह, माजिद, अन्ने अंसारी, अमीन हुसैन,शकील हुसैन, सफरुद्दीन, अजरा खातून, शादाब राजा अंसारी, मोहम्मद सलमान, जावेद हुसैन, वकील रहमान, सन्नो बेगम, मोहम्मद मोहसिन, शादाब राजा आदि. मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें -  अवैध कच्ची शराब की भट्ठियों पर आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, अवैध शराब निर्माण करने वालों की टूटी कमर
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News