Connect with us

उत्तराखण्ड

दशहरा पर परेड ग्राउंड के चारों तरफ रहेगा जीरो जोन, घर से निकलने से पहले देख ले यातायात प्लान

दशहरा पर्व को लेकर देहरादून पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है। परेड ग्राउंड में मेले के दौरान चारों ओर जीरो जोन रहेगा। इस दौरान कोई भी वाहन क्षेत्र में नहीं आ सकेगा। इसके साथ ही यातायात पुलिस ने तीन अलग-अलग रूट के लिए पार्किंग भी चिह्नित की है।

दशहरा पर परेड ग्राउंड के चारों तरफ रहेगा जीरो जोन
परेड ग्राउंड में मेले के दौरान चारों ओर जीरो जोन रहेगा। यातायात पुलिस ने छह जगह बैरियर प्वाइंट बनाए हैं। इसके साथ ही विक्रमों और सिटी बस के रूट भी डायवर्ट रहेंगे। एसपी ट्रैफिक सर्वेश पंवार ने लोगों से इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।

ये है बैरियर पॉइंट
सर्वे चौक
मनोज क्लिनिक
बुद्धा चौक
दर्शनलाल चौक
ओरिएंट चौक
पैसेफिक तिराहा
विक्रमों के के लिए ये है डायवर्ट व्यवस्था
प्रेमनगर रूट के विक्रम प्रभात कट से ही वापस मुड़ेंगे।
दो नंबर रूट के विक्रम सहस्रधारा क्रॉसिंग से वापस भेजे जाएंगे।
तीन नंबर रूट के विक्रम तहसील चौक से दून चौक से एमकेपी चौक की तरफ से भेजे जाएंगे।
पांच नंबर रूट और आठ नंबर रूट के विक्रम रेलवे गेट से वापस भेजे जाएंगे।
राजपुर रोड के विक्रम ग्लोब चौक से पैसेफिक तिराहे से होते हुए बेनी बाजार से वापस राजपुर रोड भेजे जाएंगे।
सिटी बस के लिए ये है डायवर्ट व्यवस्था
आईएसबीटी से राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड की तरफ से होते हुए जाएगी।
रिस्पना की ओर से आने वाली सिटी बस तहसील चौक से वापस दून चौक से एमकेपी चौक से होते हुए आराघर की ओर भेजी जाएंगी।
रायपुर रोड से आने वाली सिटी बस सहस्रधारा क्रॉसिंग से सहस्रधारा रोड से आईटी पार्क से राजपुर रोड घंटाघर की तरफ भेजी जाएंगी।
ये है चिन्हित पार्किंग व्यवस्था
सर्वे चौक की ओर से आने वाले वाहन मंगला देवी इंटर कॉलेज ग्राउंड में वाहन पार्क करेंगे।
आईएसबीटी, घंटाघर, धर्मपुर, दर्शनलाल चौक, दून चौक की ओर से आने वाले वाहन रेंजर्स ग्राउंड में अपने वाहन पार्क करेंगे।
राजपुर रोड से आने वाले वाहन सेंट जोसेफ, सुभाष रोड पर दीवार के किनारे वन-साईड स्ट्रीट और लार्ड वेंकटेश वेडिंग प्वाइंट के अंदर अपने वाहन पार्क करेंगे।

यह भी पढ़ें -  पौड़ी जिले में खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत, चार बच्चे घायल

More in उत्तराखण्ड

Trending News