Connect with us

Uncategorized

शिक्षा विभाग नहीं दे रहा पेंशन, आर्थिक तंगी से जूझ रहें सेवानिवृत्त शिक्षक

शिक्षा विभाग पिथौरागढ़ और चंपावत के सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन एवं ग्रेच्युटी नहीं दे रहा है। जबकि इन शिक्षकों को सेवानिवृत्त हुए एक साल से अधिक हो गया है। शिक्षकों को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते एक शिक्षक डिप्रेशन में आ गाए जिनका उपचार चल रहा है। शिक्षकों ने कहा की अल्मोड़ा, नैनीताल एवं प्रदेश के अन्य जनपदों में सेवानिवृत्त शिक्षकों को पेंशन और ग्रेच्युटी का नियमित भुगतान किया जा रहा है। जबकि तदर्थ विनियमित शिक्षकों की पेंशन की गणना उनकी नियुक्ति तिथि से करने के स्पष्ट प्रावधान है। इस संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी तदर्थ विनियमित शिक्षकों के हित में फैसला दिया है। कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि एक राज्य,एक विभाग और एक ही मंडल में लंबे समय से सेवानिवृत्त शिक्षकों के साथ ऐसा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। इस संबंध में पिथौरागढ़ और चंपावत जिले के शिक्षक लगातार लिखा पढ़ी कर रहे हैं। यहां तक कि कुछों ने वकील के माध्यम से विभागीय उच्चाधिकारियों को नोटिस तक भिजवा दिया है। परंतु विभाग की चुप्पी समझ से परे है।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन सख्त, 23 जून से रकसिया-देवखड़ी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे आपत्ति निस्तारण शिविर

More in Uncategorized

Trending News