Connect with us

उत्तराखण्ड

20 जुलाई को होगें प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के चुनाव: वर्मा

हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड के त्रिवार्षिक चुनावों की विधिवत् घोषणा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन चंद्र वर्मा ने बताया कि प्रान्तीय व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड के चुनाव आगामी माह 20 जुलाई को हल्द्वानी में सम्पन्न होंगे। उन्होंने बताया निवर्तमान कार्यकाल में अधिकांश समय कोरोना महामारी का रहा। की घोषणा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष श्री वर्मा ने बताया उत्तराखंड में हमारे 19 जिले और 371 नगर जागरण है और पूरे उत्तराखण्ड में लगभग 7.30 लाख व्यापारी हमारे सदस्य हैं। पूर्व में प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा मनोनीत चुनाव अधिकारी प्रमोद गोयल को ही मुख्य चुनाव अधिकारी का दायित्व दिया जा रहा है, साथ में सहयोगी चुनाव अधिकारी के रूप में गढ़वाल मंडल प्रभारी सुर्य कुमार बिष्ट, कुमाऊं मंडल प्रभारी अश्विनी छावड़ा, राजेश अग्रवाल व गुलशन चावड़ा चुनाव अधिकारी होंगे। चुनाव संचालन हेतु चुनाव संचालन समिति का चयन मुख्य चुनाव अधिकारी एवं चुनाव अधिकारियों द्वारा किया जा सकता है। इस बीच चुनाव आचार संहिता लागू हो जाएगी। पत्रकार वार्ता के दौरान बाबुलाल गुप्ता, नवीन वर्मा, प्रमोद गोयल, प्रकाश मिश्रा निवर्तमान प्रदेश महामंत्री,चन्द्रशेखर पंत, मनोज अरोड़ा, नवनीत राणा, विपिन गुप्ता, हर्षवर्द्धन पाण्डे, योगेश शर्मा, रूपेंद्र नागरिक आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें -  सिमली ग्वालदम राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण के प्रभावितों संग हुई जनसुनवाई, बीआरओ ने बताए सरकारी मानक
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News