उत्तराखण्ड
पिकनिक मनाने गए युवकों पर हाथियों के झुंड ने किया हमला, मौत
देहरादून। मालदेवता क्षेत्र में पिकनिक मनाने गए युवकों पर हाथियों के झुंड ने हमला बोल दिया जिसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।यहां क्लमेनटाउन में हाथी के द्वारा एक युवक को पटक पटक कर मारने की खबर आ रही है पिकनिक मनाने गए तीन युवकों में से एक युवक की मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार क्लेमेनटाउन से पिकनिक मनाने के लिए मालदेवता स्थित सरोली गए तीन युवकों में से एक को हाथी ने जमीन पर पटक दिया। कुछ देर बाद युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान शाबाज खान निवासी ओगलभट्टा क्लेमेनटाउन के रूप में हुई है।
मृतक के साथी हेमराज शर्मा ने बताया कि वह तीन साथी घूमने के लिए आए थे। अचानक छह हाथियों का झुंड उनकी ओर आया। हाथियों को देख वह भागने लगे। दो साथी एक तरफ भागे जबकि शाबाज दूसरी तरफ भागा और झाडि़यों में छिप गया। हाथी ने उसे झाडि़यों से निकाला और जमीन पर पटक दिया। पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। इस घटना के बाद पुलिस एवं वन विभाग की टीम मौके पर है तथा पुलिस ने युवक का पंचनामा भरने की तैयारी कर रही है।वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया कि मालदेवता के आसपास छह हाथियों का झुंड नदी के आसपास दिखाई दे रहा है। जिनमें एक गर्भवती हथिनी भी शामिल है। बारिश के कारण झाडिय़ां बड़ी होने से अक्सर आसपास मौजूद हाथी पर नजर नहीं पड़ती और मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका बढ़ जाती है। उन्होंने हाथी संभावित क्षेत्र में घूमने के लिए न आने की अपील की है।