Connect with us

Uncategorized

एल्विश यादव सांप प्रकरण मामले में आज पीएफए की याचिका पर कोर्ट में होगी सुनवाई

, गुरुग्राम: यूट्यूबर एल्विश यादव सांप प्रकरण मामले में आज गुरुवार को अदालत में सुनवाई होगी। इस मामले की सुनवाई अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत में चल रही है। इस मामले में पांच मार्च को सुनवाई से पहले ही याचिकाकर्ता सौरव गुप्ता ने नफे सिंह राठी और सिद्धू मूसेवाला की तरह हमला होने की आशंका पर लंबी तारीख और सुरक्षा के लिए अदालत को पत्र लिखा था ।

याचिकाकर्ता ने बताया कि पुलिस की तरफ से सुरक्षा देने के लिए फोन आया था। अदालत परिसर में सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है। आज करीब 11:30 तक याचिकाकर्ता अदालत में आयेंगे। 32 बोर गाने में एल्विश यादव के पास विदेशी मूल के सांप दिखे थे। इसी को लेकर उन्होंने अदालत में याचिका दायर की है।
पिछले साल पुलिस द्वारा नोएडा सेक्टर 51 में सांप तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ करने के बाद गिरफ्तार किए गए पांच लोगों ने पुलिस को बताया कि वे एल्विश यादव द्वारा आयोजित रेव पार्टियों में सांप के जहर की आपूर्ति करते थे। मामला वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया था

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  आज हल्द्वानी में VIP मूवमेंट, घर से निकलने से पहले देख लें रूट डायवर्जन प्लान, वरना होंगे परेशान

More in Uncategorized

Trending News