Connect with us

उत्तराखण्ड

टनकपुर RTO कार्यालय में कार्मिकों ने किया पूर्ण कार्य बहिष्कार, तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी

रिपोर्ट – विनोद पाल

टनकपुर -चारधाम यात्रा में तैनात परिवहन विभाग के निलंबित हुए 4 कार्मिकों की बहाली को लेकर टनकपुर RTO कार्यालय परिसर में तीसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा। संभागीय कार्यालय टनकपुर परिसर में कार्मिकों द्वारा प्रवर्तन कर्मचारी संगठन परिवहन विभाग शाखा टनकपुर के बैनर तले जनपद अध्यक्ष पूरन चंद्र पांडे एवं आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन जारी रखते हुए पूर्ण कार्य का बहिष्कार कर दिया गया। वक्ताओं नें कहा निगम के कर्मचारी विषम भौगोलिक परिस्थिति वाले प्रदेश में पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे हैं। वहीं चेतावनी देते हुए कहा निलंबित हुए कार्मिकों की बहाली ना किये जाने पर संगठन के सभी सदस्य प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान भगवान सिंह, रमेश चंद्र तिवारी,जगदीश चंद्र भट्ट, नरेंद्र चंद्र भट्ट,अरविंद भारत, गुलाब सिंह, राजेंद्र प्रसाद, बबीता बोहरा सोनिया नेगी आदि कर्मचारी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें -  ऋषिकेश में 15 वर्षीय किशोरी से बलात्कार, दो नाबालिग लड़कों पर लगा आरोप

More in उत्तराखण्ड

Trending News