Connect with us

उत्तराखण्ड

हरिद्वार में पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, एक पैर में लगी गोली, अन्य फरार

तमंचे के बल पर कनखल क्षेत्र में लूट की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसके बाद पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया। जहां पुलिस के आला अधिकारियों ने पहुंचकर इस हादसे की जानकारी ली। जबकि मुठभेड़ में कुछ बदमाश फरार होने सफलता हासिल की। जिसकी तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि कनखल क्षेत्र में तीन दिन पहले नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसी क्षेत्र में करीब 2 महीने पहले भी दिनदहाड़े सुनार की दुकान में घुसकर तमंचे के बल पर लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस और एसओजी की टीम लगाई थी। मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने कनखल क्षेत्र में संदिग्ध को रुकने का इशारा किया। उसने फंसा देख पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। पूछताछ में उसने अपना नाम मोहित निवासी अकोढ़ा खुर्द लक्सर बताया। साथ ही लूट की घटनाओं का अंजाम देने की बात कबूल की है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम भी बताए हैं। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है। जल्द ही घटना में शामिल अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें -  अब ऑटो चालक ने टीचर के साथ की छेड़छाड़, हथियार की नोक पर धमकी देकर भागा

More in उत्तराखण्ड

Trending News