Uncategorized
बड़ी कामयाबी!, कबड्डी खिलाड़ी Rana Balachauria के आरोपी का एनकाउंटर

Kabaddi Player Rana Balachauria killer encounter: हाल ही में कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। अंबाला हाईवे पर आज पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और मोहाली पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया। जिसमें उन्होंने कबड्डी खिलाड़ी के मुख्य आरोपी को मार गिराया। इस एनकाउंटर के बीच दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। जिनको अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है।
कबड्डी खिलाड़ी राणा हत्याकांड के आरोपी का एनकाउंटर Kabaddi Player Rana Balachauria killer encounter
पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार टोटल पांच शूटर थे। जिनमें हरपिंदर का एनआउंटर हुआ है और वो मारा गया। बता दें कि हरपिंदर तरणतारण का रहने वाला था। इसके साथ ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड अश्विंदर दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया।
टूर्नामेंट के दौरान की ताबड़तोड़ फायरिंग
जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के समय ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें टूर्नामेंट के प्रमोटर यानी कि कबड्डी खिलाड़ी राणा को नजदीक से गोली मारी गई थी। गोली लगते ही तुरंत फोर्टिंस अस्पताल में उन्हें ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली थी।
हाल ही में हुई थी शादी
कुछ दिनों पहले ही राणा बलाचौरिया कि शादी हुई थी। स्थानीय लोगों की माने तो टूर्नामेंट के दौरान ही कुछ लोग सेल्फी लेने के बहाने बनाया। करीब आते ही उसे गोली मार दी















