उत्तराखण्ड
प्लास्टिक को एकत्रित कर बोतलों में भरने का पर्यावरण संरक्षण समिति ने चलाया अभियान,एक महीने तक रहेगा अभियान जारी
टनकपुर – पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में प्लास्टिक को एकत्रित कर बोतलों में भरने का अभियान शुरू हुआ है ।
पर्यावरण संरक्षण समिति द्वारा विशेष सफाई अभियान, पौध रोपण और पालीथिन उन्मूलन को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को अध्यक्ष दीपा देवी के निर्देश पर ग्राम पंचायत गैंडाखाली नंबर 01 में गोदावरी देवी के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण समिति की टीम द्वारा प्लास्टिक को एकत्रित कर बोतलों में भरे जाने के अभियान का शुभारम्भ हुआ जो एक माह तक जारी रहेगा। ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं व बच्चों द्वारा प्लास्टिक को बाॅटलों में भरकर उससे इको ब्रिक्स बनाया जा रहा है। जिसे तमाम तरह के कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकेगा। पर्यावरण संरक्षण समिति की अध्यक्ष दीपा देवी ने बताया कि हमारी टीम द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पॉलीथिन को किसी भी हाल में नहीं जलाने और न ही फेंकने के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों से प्लास्टिक व पॉलीथिन को एकत्रित कर बोतलों में भरकर इको ब्रिक्स बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंनें कहा हमारा लक्ष्य पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य करते हुए दूषित वातावरण से लोगों को बचाना और जागरूक करना है, ताकि आने वाले समय में भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिल सके, और दूषित वातावरण से निजात मिलें। इसके लिए हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा।
इस दौरान गोदावरी देवी , अंशिका, सुनिधि, वंश, मोहित, शौर्य, अभिनव, आरूष, ऋषभ, लक्की, गौरव, सहित तमाम लोग मौजूद रहें।