Uncategorized
एक हफ्ते की चेतावनी के बाद भी नहीं हुआ भुकतान, ठेकेदारों का टुटा सब्र का बांध, चेयरमेन पर गंभीर आरोपों के साथ सांकेतिक धरना

रिपोर्ट- विनोद पाल
टनकपुर – नगर पालिका टनकपुर परिषद के ठेकेदारों का सब्र का बांध टूटता हुआ नज़र आ रहा है। ज्ञात हो की लम्बे समय से नगर पालिका ठेकेदार अपने भुकतान को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। जिसके चलते ठेकेदार अपनी एक सूत्रीय मांग भुकतान को लेकर नगर पालिका परिषद कार्यालय और पालिका अध्यक्ष के नीजी केम्प कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं।बीते दिनों ठेकेदारों नें नगर पालिका प्रशासन को एक हफ्ते का अल्टीमेट देकर जल्द भुकतान किये जाने की मांग उठाई थी।
video लिंक- https://youtu.be/KYoOWYB8YWk?si=oziLZDUYrQzb4i2w
इसी क्रम में भुकतान नहीं होने पर ठेकेदारों नें शत्रुघन कोठारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री केम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल से मुलाक़ात करी और अपनी समस्या से अवगत कराया। जिसपर नोडल अधिकारी द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार से फोन पर वार्ता की गई। ठेकेदार कोठारी नें आरोप लगाया की नोडल अधिकारी से मुलाक़ात के बाद ठेकेदार पालिका अध्यक्ष के नीजी कार्यालय पहुंचें जहाँ उनके साथ अनुचित व्यवहार किया गया। जिससे नाराज ठेकेदारों नें नगर पालिका परिषद में जाकर सांकेतिक धरना दिया। ठेकेदार शत्रुघन कोठारी नें नगर पालिका अध्यक्ष पर नगर पालिका परिषद में बने कार्यालय को छोड़कर अपने नीजी कार्यालय में बैठकर काम करने का आरोप लगाया। इसी के साथ ठेकेदारों का भुकतान ना किये जाने का भी आरोप लगाया।





