Connect with us

उत्तराखण्ड

छात्रसंघ चुनाव के गर्मागर्मी के चलते पूर्व अध्यक्ष पर निर्दलीय प्रत्याशी को पीटने व धमकाने का आरोप

हल्द्वानी। छात्र संघ चुनाव की तैयारी खूब जोरो शोरो से चल रही है। इसके चलते माहौल गरमाया हुआ है। इसी बीच हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज से यह खबर सामने आ रही है कि निर्दलीय रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने वाले एक अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय रावत पर मारपीट व नाम वापसी के लिए धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने वाले अरहम रजा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संजय रावत पर कालेज के पिछले गेट पर उसे पीटने और नाम वापसी के लिए दवाब बनाने का आरोप लगाया है।

अरहम रजा ने पुलिस को बताया कि 22 दिसंबर को तीन बजे जब वह पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र नेगी के साथ कालेज के पिछले गेट पर गाड़ी में बैठा था तभी संजय रावत वहां आया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।

अरहम रजा के अनुसार संजय उसे कालेज प्राचार्य के कक्ष में भी ले गया, लेकिन तब तक पुलिस वहां पहुंच गई। आरोप हैकि संजय उसे एनएसयूआई के प्रत्याशी को समर्थन देने के लिए कह रहरा था।

अरहम रजा की तहरीर पर पुलिस ने संजय रावत के साथ आपईपीसी की धारा 323 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  भारी मंथन के बाद हरिद्वार व नैनीताल सीट पर कांग्रेस ने नये चेहरे पर खेला दांव
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News