Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

यहां राजस्व उपनिरीक्षकों के हुए तबादले

ऊधमसिंहनगर में एक दर्जन राजस्व उपनिरीक्षकों के तबादले हुए हैं। सोमवार रात कलक्ट्रेट के प्रभारी अधिकारी के आदेश से जारी हुई सूची में संबंधित एसडीएम को राजस्व उपनिरीक्षकों का कार्यभार दूसरे राजस्व उपनिरीक्षक को देकर तत्काल उन्हें नई तैनाती के लिए अवमुक्त करने के निर्देश दिए हैं।

नानकमत्ता से अजय कुमार शर्मा को रुद्रपुर, रुद्रपुर से दलजीत सिंह को किच्छा, किच्छा से प्रकाश रावत को रुद्रपुर, गदरपुर से मुकेश कुमार को काशीपुर, रुद्रपुर से ज्योति को गदरपुर, गदरपुर से दीपक शर्मा को सितारगंज, सितारगंज से सुरजीत सिंह को गदरपुर, सितारगंज से नरेंद्र कुमार को गदरपुर, दीपक को नानकमत्ता से किच्छा, पंकज बिष्ट को काशीपुर से खटीमा, खटीमा से गौरव कुमार को काशीपुर तहसील भेजा गया है। इसके अलावा राजीव कुमार को सितारगंज तहसील आवंटित की गई है।

यह भी पढ़ें -  अब यहां ट्रक चालक ने स्कूटी सवार युवकों को कुचला, एक की मौत

More in उत्तराखण्ड

Trending News