Connect with us

उत्तराखण्ड

प्रसिद्ध ‘थल का बाजार, के बलतिर क्षेत्र खतरे के निशान पर

पर्वत प्रेरणा संवाददाता

थल (पिथौरागढ़)। क्षेत्र के आदर्श ग्राम सभा बलतिर में पिछले वर्ष हुआ भूस्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार दरकती पहाड़ियों और खिसकती मिट्टी ने ग्रामीणों की चिंता को और गहरा कर दिया है।
ग्रामवासियों का कहना है कि बीते वर्ष की आपदा से सबक लेने के बावजूद विभागीय लापरवाही साफ नज़र आ रही है। क्षेत्र में सुरक्षा दीवार, नाले की मरम्मत और ढलानों के संरक्षण जैसे काम अधर में लटके हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो बलतिर गांव भी कहीं हस्ल स्वाला की तरह तबाही का शिकार न बन जाए।
गांव के कई परिवारों को पिछले वर्ष हुए भूस्खलन के कारण घर खाली करने पड़े थे। खेती की ज़मीन बर्बाद हो चुकी है और बाजार क्षेत्र में दरारें पड़ने से व्यापार पर भी असर पड़ा है। लोग रोज़मर्रा की ज़रूरतें पूरी करने में परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। विभागीय अधिकारी केवल सर्वे और निरीक्षण तक ही सीमित रहे हैं।
क्या सम्बन्धित विभाग की उदासीनता बलतिर गांव के भविष्य पर गहरी चोट करेगी? या फिर समय रहते प्रभावी कदम उठाकर गांव और थल का बाजार को सुरक्षित किया जाएगा?

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- वनभूलपुरा क्षेत्र में पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान शुरू, भारी पुलिस फोर्स मौजूद

More in उत्तराखण्ड

Trending News