Connect with us

उत्तराखण्ड

पुलिस उपाधीक्षक अभिनय चौधरी का नैनीताल स्थानान्तरण होने पर दी विदाई

चम्पावत । अभिनय चौधरी पुलिस उपाधीक्षक का जनपद नैनीताल स्थानान्तरण हो गया है।इस अवसर पर उन्हे विदाई दी गई। वह इससे पूर्व कई महत्वपूर्ण ऑपरेशन को सफलता पूर्वक अंजाम दे चुके है।

विदाई समारोह के शुभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस उपाधीक्षक को जनपद नैनीताल स्थानान्तरण होने पर बधाई देते हुए स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर भाव-भीनी विदाई दी, साथ ही पुलिस उपाधीक्षक द्वारा जनपद चम्पावत में साईबर क्राईम, मादक पदार्थों की रोकथाम तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने व अन्य क्षेत्र में किये गये कार्यो की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी तरह से मेहनत एवं लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रेरित किया गया

विदाई समारोह के अवसर पर विपिन चन्द्र पन्त पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत के साथ-साथ कोतवाली चम्पावत, पुलिस लाईन, यातायात पुलिस, स्थानीय अभिसूचना ईकाई व पुलिस कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा भी स्मृति चिन्ह व उपहार भेंट कर बधाई दी गयी।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक द्वारा भावुक होकर विदाई समारोह हेतु धन्यवाद देते हुए जनपद में अपने सेवाकाल के दौरान खट्टे-मीठे अनुभवो को उपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों से साथ साझा कर सभी को अपने कर्तव्यो का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत व लगन से करने हेतु प्रेरित किया गया।
समारोह में महेश चन्द्रा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, सुन्दर सिंह गनघरिया प्रभारी निरीक्षक LIU, योगेश कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत, पिताम्बर भट्ट प्रभारी निरीक्षक यातायात, उ0नि0 मनीष खत्री प्रभारी SOG, उ0नि0 गोविन्द सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  नैना बिहार में धूमधाम से मनाई महिला समूह व आशा कार्यकर्ता ने होली
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News