Connect with us

उत्तराखण्ड

खेत में काम रहें किसान पर मधुमक्खियों ने किया हमला, उपचार के दौरान मौत

नैनीताल जिले के ज्योलीकोट स्थित समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्र चोपड़ा में खेतों में काम कर रहे किसान पर जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे किसान भीम सिंह रावत घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लेकर गए। जहां देर रात सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया।वही उपचार के दौरान भीम सिंह रावत की मौत हो गई। जिससे मृतक के घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार भीम सिंह को मधुमक्खियों ने बुरी तरह से काट दिया था। परिजन और ग्रामीण भीम को इलाज के लिए बेस अस्पताल हल्द्वानी लेकर पहुंचे। जहा गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सुशीला तिवारी रेफर कर दिया गया।सुशीला तिवारी में इलाज के दौरान देर रात भीम सिंह रावत ने दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सोमवार को शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।मृतक अपने पीछे पत्नी, चार बेटिया और एक बेटे को रोता बिलखता छोड़ गया।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सुबह से हो रही बारिश, प्रशासन अलर्ट, SDM नवाज़िश खलीक ने संवेदनशील क्षेत्रों का किया निरीक्षण

More in उत्तराखण्ड

Trending News