उत्तर प्रदेश
किसानों के 16 फरवरी को भारत बंद ऐलान पर गाजियाबाद में यूपी गेट पर बढ़ाई चौकसी
गाजियाबाद ( उत्तर प्रदेश) | किसानों के 16 फरवरी को भारत बंद के ऐलान के बाद से गाजियाबाद में यूपी गेट पर और ज्यादा चौकसी बढ़ गई है। किसानों की मानें तो वे इस दिन बॉर्डर पर जरूर पहुंचेंगे। इसी को देखते हुए पुलिस ने सभी बैरिकेड जो आसानी से हाथों से हटाए जा सकते थे, उन्हें कंटीले तारों से आपस में जोड़ दिया है , ताकि वे हिल न सकें।
यूपी गेट पर दिल्ली में किसानों के प्रवेश को देखते हुए फ्लाईओवर के बगल से गुजरने वाले रास्ते पर दिल्ली पुलिस ने दो दिन से बैरिकेडिंग कर रखी है। सीमेंट और कटीले तारों से रास्ते को बंद करके रखा गया है। वहीं, 16 फरवरी को किसानों ने अपनी अनगिनत मांगों को लेकर भारत बंद का ऐलान किया है।














