Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

इलाज के लिए फतेहपुर से हल्द्वानी आई युवती संदिग्ध अवस्था में फंदे पर झूली,हुई मौत

हल्द्वानी में फतेहपुर से अपने चाचा के पास इलाज के लिए आई किशोरी संदिग्ध अवस्था में फंदे पर झूलती हुई मिली। आनन-फानन में फंदे से उतार कर उसे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की 16 वर्षीय सपना ग्राम सरसई थाना खागा की निवासी स्‍वास्‍थ्‍य कारणों से लंबे समय से परेशान थी। सपना के पिता रामपाल अक्सर उसकी तबीयत खराब होने से परेशान रहते थे। ऐसे में बीते 26 जून को किसी मंदिर में झाड़-फूंक व इलाज के लिए उसे नैनीताल जिले के हल्द्वानी में रहने वाले छोटे भाई राम उदय के पास भेज दिया। उसके चाचा फ्रेंडस कॉलोनी, मुरारजी नगर, धान मिल के पास, बरेली रोड, हल्द्वानी में रहते हैं।

जहां वह चाचा, चाची के साथ किराए के मकान में रह रही थी।चाचा राम उदय ने पुलिस पूछताछ में बताया कि तीन जुलाई की देर शाम वह किसी काम से बाहर गए थे। वहीं उनकी पत्नी भी निर्माणाधीन मकान देखने गई थीं। मकान मालिक ने फोन करके बताया कि सपना ने दरवाजा बंद कर लिया है और बहुत देर से दरवाजा नहीं खोला है।

पुलिस के अनुसार राम उदय भागकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बल प्रयोग कर दरवाजा तोड़ दिया।अंदर सपना दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से फांसी पर लटकी हुई थी। आनन-फानन में उन्होंने दुपट्टा काटकर उसे नीचे उतारा। सपना की सांसे चल रही थी। जिसके बाद फौरन नीलकंठ अस्पताल ले गए। जहां तीन जुलाई की रात करीब सवा नौ बजे सपना उसने दम तोड़ दिया। चाचा के अनुसार वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थी। मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें -  व्यापारीयों ने रामलीला कमेटी के विरुद्ध खोला मोर्चा

More in कुमाऊँ

Trending News