Connect with us

उत्तराखण्ड

देहरादून की मशहूर एलोरा बेकरी में भीषण आग, लाखों का नुकसान

देहरादून के राजपुर रोड स्थित प्रतिष्ठित एलोरा बेकरी में भीषण आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हो गया। आग इतनी तेजी से फैली कि बेकरी के साथ-साथ आसपास की दो अन्य दुकानें भी इसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग लगने की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

एलोरा बेकरी के प्रबंधक महिपाल ने बताया कि सुबह अचानक आग लग गई, जिससे बेकरी का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि उसने पास की दो अन्य दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने समय रहते आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लाखों रुपये की संपत्ति जल चुकी थी।

इससे पहले भी अप्रैल 2022 में इसी प्रतिष्ठित बेकरी में आग लगने की घटना हुई थी, जिसमें बड़ा नुकसान हुआ था। 1953 में कृष्ण लाल गुलाटी द्वारा स्थापित यह बेकरी देहरादून की सबसे प्रसिद्ध बेकरी में से एक है। समय के साथ इस बेकरी ने कई शाखाएं खोलीं, लेकिन मुख्य प्रतिष्ठान में आग लगने की वजह से एक बार फिर बड़ा नुकसान हुआ है। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में तापमान बढ़ा, भीषण गर्मी के आसार

More in उत्तराखण्ड

Trending News