Connect with us

उत्तराखण्ड

प्लांटिका फाउंडेशन द्वारा पांचवीं प्लांट साइंस रिसर्च मीट का यू ओ यू में सफल आयोजन

देहरादून। प्लांटिका फाउंडेशन एवं उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सयुंक्त तत्वाधान में ‘कृषि एवं प्रोद्योगिक जैव विज्ञानं में वर्तमान शोध’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में शोध विचारों के आदान प्रदान हेतु देश भर से विभिन्न वैज्ञानिकों , प्राध्यापकों अनुसन्धान विद्वानों एवं कृषि शिक्षा से जुड़े छात्रों ने प्रतिभाग किया।

संगोष्ठी का शुभारंभ प्लांटिका संस्थान के अध्यक्ष डॉ अनूप बडोनी, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ पी के सहगल ने मुख्य वक्ताओं के परिचय के साथ किया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एम एस चौहान ने प्राकृतिक एवं जैविक कृषि की उपयोगिताओं के बारे में विचार व्यक्त किये । साथ ही हिमालयी क्षेत्रों में प्रयोग कीजाने वाली कृषि पद्धति को बढ़ावा देने एवं संरक्षण देने की बात कही। संगोष्ठी में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो औ पी एस नेगी ने मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा कृषि से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रमों को विकसित करने की बात कही । तथा कृषि क्षेत्र में हो रहे शोधों की उपयोगिता पर संतोष जताया । संगोष्ठी को आगे बढ़ाते बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के निदेशक शोध, डॉ अखिलेश चंद्र मिश्रा ने अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने बुंदेलखंड क्षेत्र कृषि की समस्या में निराकरण हेतु चल रहे प्रयासों से सभी को अवगत करवाया ।

दो दिवसीय संघोष्ठी में श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय विज्ञानं विभाग के प्राचार्य प्रो डॉ गुलशन कुमार ढींगरा, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के विज्ञानं विभाग के निदेशक प्रो डॉ पी डी पंत, डॉ विमल मिश्रा , डॉ संजय सचान (हेड कृषि विज्ञानं केंद्र, रुद्रप्रयाग ) डॉ शैलेश कुमार (आई टी एम् विश्वविद्यालय ) उपस्थित रहे एवं इन सभी ने अपने अनुभव प्रतिभागियों के साथ साझा किये। कार्यक्रम का समापन डॉ आई जे गुलाटी पूर्व रजिस्ट्रार राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय ने किया।

यह भी पढ़ें -  रंग में भंग: सड़क हादसा तीन ने गवाई जान,चार घायल

इस अवसर पर पलांटिका फाउंडेशन के वैज्ञानिक अधिकारी आदर्श डंगवाल , नवीन चंद्र , चन्दन कुमार , विनय चमोली, अर्चना , अलीशा आदि मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News